बदलते दौर में रोबोटिक्स जरूरी, आपके बच्चों को आता है…

रोबोटिक्स नाम सुनते ही बॉलीवुड फिल्म रोबोट की याद आ जाती है। लेकिन असल में रोबोटिक्स इससे बड़ी चीज है। बदलते दौर में रोबोटिक्स एक जरूरत बन चुकी है। रोबोटिक्स मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व कम्प्यूटर इंजीनियरिंग का अध्ययन करती है। वास्तव में रोबोटिक्स इन तीनों के तालमेल का ही रूप है। आधुनिक युग में स्टेम एजुकेशन एक महत्वपुर्ण अंग बन चुकी है बच्चों को डिजिटल बनाने में ताकि वो आने वाली मुश्किलों का सही से सामना कर आगे बढ़ सके।


अब बच्चों को रोबोटिक्स पढ़ानी है तो उसके लिए लैब चाहिए ही। बिना सही लैब के रोबोटिक्स को ना समझा जा सकता है और ना ही उसे अपनाया जा सकता है। किताबों में पढ़ाई के अलावा रोबोटिक्स को करने पर ही उसे समझा जा सकता है। स्कूलों में भी रोबोटिक्स लगातार लोकप्रिय हो रहा है। रोबोटिक्स के जरिए बच्चों को प्रेक्टिकल स्टेडीज में भी काफी मदद मिलती है, जिससे मेथ्स, साइंस आदि को वो बेहतर तरीके से पढ़ पाते है।


बच्चों को रोबोटिक्स सीखने का मौका मिले, उन्हें रोबोटिक्स लैब मिले। ये सुविधा देने का रोहतक में काम करती है PTC- Circle IT Services Pvt. Ltd कंपनी। कंपनी का कहना है कि वो पिछले काफी वक्त से रोबोटिक्स को प्रमोट करने में लगे है। वो स्कूलों में रोबोटिक्स लैब की सेवा मुहैया करवा रहे है ताकि बच्चे नए चीजों को सीख जिंदगी में आगे बढ़ सके। कंपनी का  “ROBOMAX- A Robotics and Research Lab” एक प्रोग्राम है जिसमें कंपनी रोबोटिक्स की पूरी लैब स्कूल में बनाती है। साथ ही लैब के लिए क्वालिफाइड इंजिनियर को भी मुहैया करवाती है। खास बात ये है कि यूं तो स्कूलों में रोबोटिक्स की लैब है लेकिन ट्रेनर नहीं है। ये सुविधा सिर्फ PTC- Circle IT Services Pvt. Ltd कंपनी ही देती है। इसके अलावा, सीबीएसई द्वारा 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक रोबोटिक्स को पढ़ाई का अहम हिस्सा बना दिया गया है। ऐसे में इसकी उपयोगिता आने वाले वक्त में और बढ़ने वाली है। किसी अन्य जानकारी के लिए 9355522263 या 935533363 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा www.ptccircle.com www.robomax.co.in , www.ptcuniforms.co.in , www.ptcelite.co.in को भी विजिट कर सकते है।