जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के एक छात्र के खिलाफ एक छात्रा ने वसंत कुंज थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में छात्रा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कभी भी आरोपी छात्र की गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित लड़की ने लिखा है कि आरोपी ने उसे किसी काम के बहाने अपने हॉस्टल रूम में बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, तब उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर हॉस्टल का गॉर्ड और आस-पास के कुछ छात्र पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया. पीड़ित लड़की का अभी बयान दर्ज होने बाकी है.