पूर्वी दिल्ली खिचड़ीपुर गुरुद्वारे के पास कुछ शरारती तत्व के लोग ऑटो चलाते है जोकि 12:30 बजे से 2:00 बजे तक रहते हैं जो लड़कियों की स्कूल की छुट्टी होते आसपास मंडराने लगते हैं अधितर ऑटो वालों के पास पेपर ही नहीं होते हैं और कुछ पर नंबर ही नहीं होते है एक एक ऑटो में 10-12 लोगों को बैठा लेते हैं और ऑटो में म्यूजिक सिस्टम लगा रखा है और बहुत तेज बजाते और शोर मचाते रहते हैं जिससे कोई बडी घटना हो सकती है इससे वहाँ पर कोई कुछ ऑटो वाले से कहता है तो ऑटो वाले लड़ने को तैयार हो जाते हैं यह सब दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस देखते रहते हैं सूत्रों से पता चला है कि उनको तो सिर्फ पैसे से मतलब होता है उनको देते जाओ और कुछ भी करते रहो कोई भी रोकने वाला नहीं।
खिचड़ीपुर गुरुद्वारे के पास ऑटो वालों का आतंक
• Arvind Mishra