पूर्वी विनोद नगर के पार्को में नशेड़ी और गंझेड़ी का जमावड़ा

पूर्वी दिल्ली, पूर्वी विनोद नगर के पार्कों में शाम होते ही नशेड़ी और गंझेड़ी लोगों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे वहां रहने वाली जनता को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग पार्कों में शाम को अपने परिवार बच्चों के साथ घूमने के लिए निकलते हैं तो वहां पर पहले से ही नशेड़ी और गंझेड़ी बैठे नशा करते रहते हैं और कोई कुछ कहता है तो उससे लड़ने लगते हैं वहां की आरडब्ल्यूए वालों ने पुलिस में पहले भी  शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है जब पुलिस बीट बालो को कहती है तो उनका कहना होता है जब आये तो बता देना।


सुपर साइन चौक पर जो सौंदर्य करण के लिए बनाया हुआ है उस की बाउंड्री काफी ऊंची है जिससे उसके अंदर नशेड़ीओ का अड्डा बन गया हैं 


सुपर साइन चौक की हालत तो ऐसी हो गई है  गाड़ी निकलना तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है वहां पर लोगों ने रेहड़ियों को लगाकर काफी रोड घेरा हुआ है। इसके बारे में कई बार पुलिस वालों को और एमसीडी वालों को बताया हुआ है लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कुछ रेहड़ी वालों का कहना है कि हम तो पुलिस वालों को रेहडी को लगाने का महीना देते हैं। इसलिए वो हमारा कुछ नही कर सकते।